भास्कर ब्यूरो
खखरेरू/फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नौनिहालों के भविष्य निर्माण के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाएं धरातल पर अपनी छटा बिखेर रही हैं इसका जीता जागता उदाहरण फतेहपुर जनपद के विजयीपुर विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय सूदनपुर में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है जहां के बच्चे शिक्षा खेल एवं अन्य प्रतिस्पर्धाओ में ब्लॉक जिले मंडल स्तर पर विभिन्न पदक प्राप्त करके अपना लोहा मनवा रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख व खण्ड शिक्षाधिकारी ने बच्चों को वितरित किये प्रमाण पत्र
इन्हीं बच्चों की हौसला आफजाई, विद्यालय वार्षिकोत्सव रिजल्ट वितरण, कक्षा आठ के बच्चों के विदाई कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विजई पुर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिमांशु त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य गढा, भाजपा के प्रवीण पांडे, विजयीपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, व मंत्री विजय त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने विविध प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम समापन में सभी बच्चों को विद्यालय परिवार एवं उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा रिजल्ट कार्ड, विभिन्न उपहार व बच्चों को अच्छे भविष्य के निर्माण हेतु शुभ आशीष प्रदान करते हुए नम आंखों से विदाई दी गई।
इस मौके पर पूरे ब्लॉक क्षेत्र से विभिन्न प्रधान इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रकाश पांडे, दिनेश सिंह वीरेंद्र सिंह ललिता सिंह ब्लॉक क्षेत्र के अन्य अध्यापकों में सुरेश तिवारी, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र अग्रहरी, जुगेश सिंह, राम अभिलाष मिश्रा मनीष सचान जैसे सैकड़ों अध्यापक व अभिभावक भारी संख्या में मौजूद रहे।