दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद चिल्ली मोड़ के समीप हुए दर्दनाक हादसे के बाद से बिन्दकी तथा घाटमपुर मार्गों पर मुसाफिर गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहनों का घण्टो इंतजार करते रहे लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते कोई भी प्राइवेट वाहन उक्त मार्ग पर नहीं चल सका। सुबह 9 बजे के बाद से राजकीय बस स्टेशन जहानाबाद से बकेवर, खजुहा, बिन्दकी तथा फतेहपुर के लिए बसे न होने से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से यात्रा करना पडती है खास बात यह भी है कि नगर सहित क्षेत्र की तहसील बिंदकी तथा जिला मुख्यालय फतेहपुर होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना होता है।
बड़ी घटना के बाद ही जागता है परिवहन व पुलिस
वहीं मंगलवार को हुई हृदय विदारक दुर्घटना में तीन मासूम बच्चों समेत दस लोगों की मौत के बाद पुलिस ने जहानाबाद बिन्दकी तथा घाटमपुर मार्ग पर चलने वाले सभी प्राइवेट एवं डग्गामार वाहनों पर रोक लगा दी है तथा आधे दर्जन से अधिक विक्रमों एवं अन्य डग्गामार वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से वैध रूप से चलने वाले वाहन संचालकों ने भी डर की वजह से अपने वाहनों को सड़कों पर ले जाना बन्द कर दिया है जिसके चलते फतेहपुर की ओर जाने वाले एवं आने वाले यात्रियों को घण्टों वाहन का इंतजार करना पड़ा कमोवेश यही हालत घाटमपुर मार्ग के यात्रियों की भी रही।