दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिन्दकी तहसील क्षेत्र व मलवां विकास खण्ड के गुनीर ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान रेखा देवी ने पँचायत सेक्रेट्री आरोपित धर्मेन्द्र यादव द्वारा आवास योजना में धांधली समेत बगैर खुली बैठक व प्रधान को जानकारी दिए पात्रों के नाम पीएम आवास योजना लाभ सूची से हटाकर अतिरिक्त लाभ लेकर योजना का लाभ अपात्र धनाढ्यों को दिलाए जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जाँच करवा आरोपित पँचायत सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पीएम आवास योजना में अपात्रों को रिश्वत लेकर दिया गया आवास
वही शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने विकास खण्ड अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपित पँचायत सचिव द्वारा अपात्रों को आवंटित किये गये आवासों के निर्माण कार्य मे रोक लगवा उनका भुगतान रोकवाए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने आरोपित पँचायत सेकेट्री द्वारा विभागीय कार्यवाही से बचने के लिए स्वयं का स्थानांतरण किसी अन्य स्थान में करवाए जाने की आशंका जाहिर की है।
खण्ड विकास अधिकारी से अपात्रों के खातों में रोक लगाने की मांग
शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से आरोपित पँचायत सेक्रेट्री द्वारा अतिरिक्त लाभ लेकर आवास लाभ योजना का लाभ दिलाए जाने वाले आधा दर्जन अपात्रों के नाम भी बताए हैं।