दैनिक भास्कर ब्यूरो
चौडगरा/फतेहपुर । मलवां विकासखंड के उमरौड़ी ग्राम सभा में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त है। पात्र गरीब परिवार आज भी झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। बता दें कि उक्त गांव के बेहद गरीब अमर सिंह व शकुंतला देवी दोनों ही आवास योजना के पात्रों की सूची में शामिल रहे। दोनों का परिवार कच्ची झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहा है पात्रता सूची में नाम देखकर इन दोनों के परिवारों के सदस्यों के चेहरे पर खुशियों की झलक देखी गई। आरोप है कि इसी बीच सचिव व ग्राम प्रधान की अवैध उगाही की चाहत इन दोनो परिवारों के लिए काल बन गई।
छह घंटे के भीतर पच्चीस – पच्चीस हजार रुपए का बंदोबस्त ना कर पाने की वजह से इन दोनों व्यक्तियों का नाम पुनः सूची से गायब हो गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र उर्फ अच्छेलाल व सचिव द्वारा दोनों व्यक्तियों से पच्चीस – पच्चीस हजार रुपए की राशि की मांग की गई थी कि यदि कॉलोनी चाहिए तो उक्त रकम का इंतजाम फौरन करो।
मगर गरीबी की वजह से अमर सिंह पटेल, शकुंतला देवी पत्नी रामगोपाल उक्त रकम की ब्यवस्था ना कर सके जिस कारण पात्रता सूची से उनका नाम हटवा दिया गया। उक्त मामले की शिकायत पीड़ितों द्वारा जिलाधिकारी, बीडीओ, पीडी एवं कई आला अधिकारियों से की गई परंतु कार्यवाही के नाम पर कुछ ना हो सका। इस मामले में बीडीओ मलवां से बात की गई तो व्यस्तता का हवाला देते हुए उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया।