भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद/फतेहपुर । अपराध रोकने तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने में जहानाबाद पुलिस नाकाम साबित हो रही है। कस्बे के कई स्थानों पर दिन और रात चल रहे जुआंड खाने पुलिस की निष्क्रियता का जीता जागता उदाहरण है। इस समय जहानाबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं सुबह से देर रात तक दलालों की धमाचौकड़ी थाने के इर्द-गिर्द तथा अंदर देखी जा सकती है।
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान
इसी के साथ साथ कस्बे के लालू गंज तिराहे के चंद कदम की दूरी पर, गांधी इंटर कॉलेज स्कूल के पीछे, मंडी समिति परिसर , सहित थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर प्रतिदिन जुए की फड सज रही है तथा लाखों के न्यारे वारे हो रहे हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जुआरी निडर होकर लालू गंज तिराहे के चंद कदम की दूरी पर जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस की निष्क्रियता क्षेत्र में चर्चा का विषय बना
हालांकि दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा, लेकिन जुएं की सज रही फडों में युवा पीढ़ी की सहभागिता एवं पुलिस की निष्क्रियता क्षेत्र में चर्चा का विषय है।