दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । कल्याणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित एक सूने पड़े मकान में बीते कुछ दिनों पूर्व अंजाम दी गई चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने चोरी किया गया गृहस्थी का सामान व उपकरण बरामद कर किया है। विगत कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र दरियापुर गांव निवासी रामचन्द्र जो कि परिवार समेत परदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसके सूने पड़े घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखा हुआ गृहस्थी का सामान, अनाज व उपकरण पार कर दिया था।
अचानक परदेश से लौटने पर भुक्तभोगी मकान के मुख्य द्वार समेत कमरों के टूटे पड़े ताले व रखे सामान उपकरणों व अनाज को गायब देखकर सन्न रह गया। जिसने घटना की लिखित तहरीर देकर पुलिस से चोरी की वारदात के खुलासे की मांग की थी। जिसने पड़ोसियो पर ही चोरी की वारदात को अंजाम देने की आशंका जाहिर की थी।
चोरी किये गए उपकरण व सामग्री बरामद
वादी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच व चोरों की सुरागरशी में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को जरिये मुख़बिर चोरी की वारदात को अंजाम देने में वादी के पड़ोसी आरोपी अकील अहमद पुत्र लतीफ द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने जब शंका के आधार पर अभियुक्त अकील अहमद पुत्र लतीफ निवासी ग्राम दरियापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए अपने दो अन्य साथियों सन्दीप उर्फ भूरा पुत्र काली प्रशाद निवासी ग्राम बसावनखेड़ा व विवेक पुत्र जगदीश निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी।
पुलिस टीम ने आनन फानन सभी अभियुक्तो के घरों में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशानदेही में पुलिस टीम ने चोरी किये गए उपकरणों व गृहस्थी के सामान जिसमे तीन अदद तांबे के पतीले, तीन तांबे की प्लेट, एक तांबे की परात, एक पीतल की कल्सी, पांच पीतल के कटोरे, दो बड़े कटोरे पीतल, आधा दर्जन गिलास पीतल, दो अदद भारत कम्पनी के गैस सिलेण्डर मय एक अदद डबल चूल्हा एक अदद इन्वर्टर बैट्री भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया। चोरी की वारदात के खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर आनन्द पाल सिंह, उपनिरीक्षक रितेश रॉय, रामसजीवन पाल व उनके हमराहियों ने प्रमुख भूमिका निभाई।