
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सदर कोतवाली व सर्विलांस टीम ने गुरुवार रात अज्ञात चोरों द्वारा लोधीगंज मोहल्ले निवासी एक मास्टर के घर अंजाम दी गई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि चोरों ने एसपी आवास के पीछे शासकीय अधिवक्ता के घर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने चार चोरों की गिरफ्तारी में ही शहर की कई चोरियों का खुलासा होना भी बताया है।
दस लाख के आभूषण सहित एक लाख नकदी मिलने का दावा
पुलिस के दावे के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा अपने हमराहियों उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह, रामनरेश यादव, अभिषेक यादव, दिनेश कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी राजेश सिंह की संयुक्त टीम के साथ रात्रि गस्त पर थे तभी मुख़बिर ने चार संदिग्ध लोगों के शहर स्थित विज्ञान भवन स्टेडियम के पीछे सरसों के खेत मे मौजूद होने की बात बताई। पुलिस तुरन्त मुख़बिर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुंच गई। जहां खेत के अंदर छिप कर बैठे ब्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम नीरज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम औरा मिस्सी थाना चाँदपुर, राशिद खान पुत्र शहजादे निवासी कोड़ा जहानाबाद, अभिजीत उर्फ अपजीत पुत्र शोभनाथ निवासी ग्राम रमसाहीपुर थाना मोहब्बतपुर पइंसा जिला कौशाम्बी हाल पता चक्की थाना मलवां व गणेश सोनी पुत्र ओमकार नाथ सोनी निवासी ग्राम लालूगंज थाना जहानाबाद स्वीकारा। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने भारी मात्रा में सफेद व पीली धातु के दस लाख रुपये कीमत के जेवरात व एक लाख रुपये की नगदी व एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस चार अदद सुतली बम व चोरी में प्रयोग होने वाले उपकरणों सब्बल, प्लास, पेचकस भी बरामद किया है।
बरामद आभूषणों व नगदी को चोरों ने विगत कुछ दिनों पूर्व शहर के लोधीगंज निवासी एक मास्टर व शहर के कई घरो से चोरी किया जाना बताया है। अभियुक्त चोरी किये गये सामान को बिक्री करने की फिराक में शहर आये थे जो कि सामान बिक्री करने के बाद पुलिस से बचने के लिए परदेश भागने की योजना बना रहे थे। इससे पहले वह अपने मंसूबो में कामयाब होते पुलिस का दावा है कि उन्होंने सभी को रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी चोरों को शातिर अपराधी व पेशेवर चोर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।