फतेहपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब्यवस्थाओ का फैला अंबार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आमजन को आसानी से नहीं मिल पा रहा है गांव के ही लोगो ने बताया कि अस्पताल में पूरा स्टाफ होने के बावजूद, डॉक्टर सहित कई स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहते हैं। सुबह से मरीज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुँचते है तो उन्हें घंटो स्वास्थ्य कर्मियों का इन्तजार करना पड़ता है। जबकि अस्पताल खुलने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक का है। स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के चलते जाँच और दवाएं बाहर की लिखी जाती है जिसका सीधा फायदा कमीशन के तौर पर डॉक्टरों को होता है।

बाहर से दवा लिखकर कमीशन का फायदा उठाते हैं डॉक्टर

अस्पताल में एक्सरे मशीन होने के बावजूद अभी तक एक्सरे मशीन चालू नही कराई गई है जिससे मरीज जाँच के लिए भटकते रहते हैं।अस्पताल के बाहर स्थित पैथालॉजी लैब व मेडिकल स्टोर से मरीजो को जाँच व दवा के लिया बाध्य किया जाता है। अधीक्षक को सीएचसी में अब्यवस्था की अक्सर शिकायते मिलती हैं लेकिन सीएचसी अधीक्षक लापरवाह अधीनस्थों व कमीशन खोरों पर मेहरबान हैं। इस बाबत अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पुष्कर कटियार ने सफाई देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त स्टाफ समय से पहुँचता है बाहर से दवाएं न लिखने के लिए रोका गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट