
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर मोड़ के समीप हाइवे पर खड़े भूसी लदे ट्रक से बीती रात चोरों ने दो बैटरे पार कर दिए। चालक रोहितलाल पुत्र सूरत सिंह निवासी सराय सांबा थाना हथगाम ने बताया कि वह कंटेनर में भूसी लादकर सोनभद्र से मेरठ जा रहा था तभी झपकी आने पर थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर के समीप हाइवे किनारे ट्रक खड़ा कर सो गया।
आपको बता दें कि रात में चोरों ने ट्रक से दो बैटरे पार कर दिए जिसकी कीमत लगभग पंद्रह हजार रुपए है। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने डीजल टैंक का लॉक तोड़कर डीजल चोरी का भी प्रयास किया लेकिन डीजल न होने से बैटरी चुरा ले गए। मामले पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह का कहना रहा कि मामले की जांच की जा रही है।










