
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा किशनपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर की दीवार में छेद काट लाखों रुपए का माल उड़ा ले गए । सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो सारा सामान बिखरा देख परिजन भौचक्का रह गए फिर मामले की शिकायत पुलिस से की । शनिवार की शाम मड़ौली गांव निवासी बाबूलाल प्रतिदिन की तरह खाना पीना खाकर घर के सदस्यों के साथ सोने चला गया।
उसी दौरान रात में अज्ञात चोर दीवार में छेद काट घर में घुस गए और घर मे रखी नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण ले भागे। सुबह जब बाबूलाल की नीद खुली तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला जिसे देख वह दंग रह गया। कुछ देर बाद वह कमरे के अंदर गया तो बक्से का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे नगदी व आभूषण गायब थे। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।