फतेहपुर : चोरों के हौसले बुलंद, घर से नगदी संग ग्यारह लाख के जेवरात पार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । थरियांव गांव पुलिस अधीक्षक भले ही थानेदारों के पेंच कस कर पुलिसिंग व्यवस्था को भले ही चुस्त-दुरुस्त रखने का दावा कर रहे हों लेकिन थरियांव थाने के महज कुछ ही दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात सुस्त पुलिसिंग की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। बीती रात सूने घर में घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात पार कर दिए। चोरी की बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी रामचंद्र मौर्य पुत्र स्व बाबूलाल मौर्य खागा के विजयीपुर में बीएसएनएल में टेलीकॉम मैकेनिक के पद पर कार्यरत है। बीती रात खाना खाकर अपने गांव के अंदर वाले घर में परिवार के साथ सोया हुआ था कि सूने घर में बाउंड्री फांदकर घुसे चोरों ने दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे एक लाख रुपए नकदी और दस लाख के जेवरात पार कर दिए।

पूर्व में हुई दर्जन भर चोरियों का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस

पीड़ित बीएसएनएल कर्मी ने बताया कि फरवरी माह में बेटे मुकेश और पप्पू की शादी में बहू मीना और प्रीतिमा के लिए बनवाए गए दो सोने के लॉकेट, दो जोड़ी झुमकी, दो बेशर, दो माथ बेंदी, दो जोड़ी अंगूठी व चांदी की दो हाफ पेटी, दो फुल पेटी, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी तोड़िया आदि जेवरात व एक लाख रुपए नकद समेत ग्यारह लाख का माल चोरों ने पार कर दिया। सुबह बेटा पप्पू घर की तरफ गया तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई वारदात पुलिस के लिए खुली चुनौती है। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूने संकलित किये हैं।मामले के बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज जांच की जा रही है।

थरियांव क्षेत्र में हुई इन चोरियो का नहीं हुआ खुलासा

सीतापुर निवासी खन्नी उर्फ राजेश और अजय मौर्य के घर जेवरात समेत दस लाख की हुई चोरी का खुलासा नहीं हुआ। सचौली गांव निवासी मिथलेश लोधी के घर नकदी समेत दो लाख की हुई चोरी का खुलासा नहीं हुआ। बरई खुर्द में अमृतलाल लोधी के घर हुई नकदी समेत लाखों की चोरी का खुलासा नही हुआ। अचिंतपुर में मजदूर के घर हुई चोरी का खुलासा नहीं हुआ। आंबापुर में हाइवे किनारे से चोरी हुए पंद्रह लाख के बेलन का आज तक स्थानीय पुलिस पता नही लगा सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें