फतेहपुर : शहर में 30 लाख की हो गई चोरी, सोते रह गए कोतवाल साहब !

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मुहल्ले कालिकन रोड़ निवासी सुरेश सविता के घर में रात लगभग तीस लाख की चोरी हो गई। चोर दरवाजे में लगी जाली काटकर घर के अंदर घुसे। अज्ञात चोरों ने घर की आलमारी में रखे लगभग 30 लाख के सोने चांदी के जेवरात व एक लाख 35 हजार की नगदी समेत कीमती सामान पार कर दिया। घटना के वक्त भुक्तभोगी परिवार समेत मकान के ऊपरी हिस्से में सोया हुआ था। भोर पहर सोकर उठने पर भुक्तभोगी मकान स्वामी सुरेश की पत्नी ऊषा ने कमरों के टूटे पड़े ताले व अस्त ब्यस्त पड़े कपड़े, गहने व नगदी को गायब देखकर सन्न रह गई। जिसने चोरी की वारदात की सूचना स्वजनों को दी। स्वजनों ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।

एफआईआर दर्ज नहीं, जांचकर कार्रवाई की कही बात

सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत साक्ष्य ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी पुलिस को ऐसे कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके जबकि छानबीन के दौरान पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

मोहल्लेवाशियो में चोरी की इतनी बड़ी वारदात को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग चोरों द्वारा घर की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पुलिस की शंका की सुई भुक्तभोगी के किसी स्वजन अथवा करीबी के इर्द गिर्द ही घूम रही है। मामले के बावत सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि जानकारी नहीं है जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक