दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी की ओमनी के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है जो ओमनी की नम्बर प्लेट बदलकर एम्बुलेंस के रूप में उसे संचालित कर रहा था। इस एम्बुलेंस से कई अवैध कामो को भी अंजाम दिया जाता था जिसकी पड़ताल में पुलिस लगी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर ने अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मारुति वैन सवार ब्यक्ति को सदर अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र हसन अली निवासी मोहल्ला सैय्यदवाड़ा सदर कोतवाली बताया है।
पुलिस ने शातिर को पकड़कर भेजा जेल
अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक चोरी की मारुति वैन गाड़ी व उसके अन्दर रखे लोहे के कटे हुए प्लेट व चेचिस नम्बर भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद वैन गाड़ी को अभियुक्त ने कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली व नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले से चोरी किया था जिसे उसने चेकिंग से बचने के लिए एम्बुलेंस बना लिया था जिसमे जाली नम्बर डालकर अवैध काम किया जाता था। एम्बुलेंस होने की वजह से पुलिस शक भी नहीं करती थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।