
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । कल्याणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने गस्त के दौरान मुख़बिर की सूचना पर एक वांछित अभियुक्त 25000 के इनामिया बदमाश व गैंगेस्टर ऐक्ट के वांछित धर्मेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रसाद निवासी बलईपुर थाना थरियांव को थाना क्षेत्र के मुरादीपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी है जो गैंगेस्टर समेत विभिन्न संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था जिसके ऊपर 25000 का ईनाम घोषित था।
इनामिया बदमाश की गिरफ्तारी को एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस की उपलब्धि करार दिया है।।इसी प्रकार हुसैनगंज थाना के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान ने गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी ग्राम कमालपुर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त स्थानीय थाने से एक नाबालिग से दुराचार मामले में वांछित था। इसी क्रम में बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक रामू यादव ने बीती रात गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त रामू उर्फ रामबाबू निवासी ग्राम अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से जानलेवा हमले के एक मामले में वांछित था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।