फतेहपुर : छेड़छाड़ के आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, दो अवैध असलहे बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर कोतवाली उपनिरीक्षक राकेश चन्द्र शर्मा ने गस्ती के दौरान तीन वांछित अभियुक्तो जिनमे शैलेन्द्र सिंह उर्फ राजू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी चुनाव वाली गली हरिहरगंज, निहाल खान पुत्र रियाज अहमद निवासी पठान मुहल्ला आबू नगर कोतवाली व जीशान उर्फ चिकना पुत्र इरफान निवासी हसीना मंजिल के पीछे बाकरगंज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये उपरोक्त दोनों अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने दो देशी तमंचे मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी प्रकार गस्त के दौरान असोथर थाना उपनिरीक्षक रमेश कुमार मौर्य ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त जितेंद्र कुमार लोधी पुत्र नवल किशोर ग्राम छीतमपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से नाबालिग को अगवा कर छेड़छाड़ व दुराचार मामले में वांछित था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले