फ़तेहपुर : दो अवैध असलहों के साथ तीन गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । गस्त के दौरान जाफरगंज थाने के उपनिरीक्षक अनिल कुमार राय ने मुख़बिर की सटीक सूचना पर दो अभियुक्त सन्नी उर्फ मयूर पटेल पुत्र भरत मिलन निवासी ग्राम मउहाखेड़ा थाना बिन्दकी व पार्थ उत्तम उर्फ भूरा पुत्र रामराज उत्तम निवासी ग्राम जाफरपुर सिठरा थाना जहानाबाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस व दो अदद देशी बम बरामद किया है।

इसी क्रम में राधानगर थाना उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रसाद पटेल ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक अभियुक्त जितेंद्र लोधी पुत्र धर्म राज लोधी निवासी मदनपुर थाना राधानगर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

इसी प्रकार गाजीपुर थाना उपनिरीक्षक राम दिनेश द्विवेदी ने एक फरार वांछित अभियुक्त व वारन्टी अभियुक्त महादेव यादव पुत्र भोला यादव निवासी ग्राम चकसकरन थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त स्थानीय थाने से एक्साइज ऐक्ट के तहत वांछित था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट