दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिंदकी, फतेहपुर । अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया, जिसमें अधिवक्ता की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में अधिवक्ता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के समीप आमने-सामने दो बाईकों की टक्कर में एक बाइक में सवार अधिवक्ता सूर्यकरण सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोधरौली थाना औंग तथा दूसरी बाइक में सवार साहिल गुप्ता उम्र 19 वर्ष पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला बनारसी धाम कुंवरपुर रोड कस्बा बिंदकी घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान अधिवक्ता की हालत को गंभीर देखते हुए हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं घायल साहिल गुप्ता को भी प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। उधर दूसरी घटना बिंदकी कस्बे के निकट फरीदपुर गांव में हुई जहां पर बाइक की टक्कर से पैदल जा रही महिला शकीला खातून उम्र 45 वर्ष पत्नी जाबिर निवासी ग्राम फरीदपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गई। दुर्घटना में घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X