दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से पौने तीन लाख रूपयों की ठगी कर ली। मामले में एडीजी के आदेश पर दो नामजद समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि राधानागर थाना क्षेत्र के देवीगंज निवासी अजय कुमार ने एफआईआर में बताया कि मार्च 2021 को उसके पास एक काल आई। फोन करने वाले ने प्लाट में मोबाइल टावर लगवाने के लिए 20 लाख रुपया देने और एक आदमी को नौकरी देने झांसा दिया। इसके आलावा 25 हजार का किराया देने की बात कही। इसके लिए फीस और लाइसेंस बनवाने के नाम पर कुछ रुपयों की मांग की। युवक उनके झांसे में आ गया। युवक ने उनके बताए गए खाते पर पहले 10500 की रकम ट्रांसफर कर दी।
इसके बाद ठगों ने अलग-अलग आवश्यकता बताकर युवक से 2 लाख 75 हजार की रकम अंजन कुमार के खाते में ट्रांसफर करवा ली। बाद में 60 हजार की रकम और मांगने पर युवक ने टावर लगवाने से मना कर दिया तब युवक को ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन से शिकायत की। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।