
फतेहपुर । अवैध शराब निष्कर्षणकर्ताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश सिंह ने अपने हमराहियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में आकस्मिक दबिश देकर शराब बनाते व बेचते समय रंगे हाथ तीन तश्करो हिस्ट्रीशीटरो राकेश कपूर पुत्र कपूर कंजड़, बब्लू कंजड़ पुत्र कपूर निवासीगण कंचनपुर व शुभम वर्मा उर्फ रवि वर्मा पुत्र इंद्रेश उर्फ छोटे निवासी ग्राम पारादान को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस टीम ने लगभग 4 लीटर 800 ग्राम देशी शराब व लगभग 100 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब भी बरामद किया है, बरामद शराब को पुलिस टीम ने नष्ट करवा दिया, जबकि उपकरणों व सामग्री को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तो को पुलिस ने पेशेवर शातिर अपराधी, शराब तश्कर व हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए सभी के खिलाफ स्थानीय लगभग एक दर्जन से अधिक मुकद्दमे दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।