दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । कोतवाली प्रभारी ने चेकिंग के दौरान नगर के ज्वालागंज चौराहे से चोरी की बाइक में सवार वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम शेबू अंसारी पुत्र नुरूलहुदा निवासी महाजरी थाना सदर कोतवाली, आमिर उर्फ समीर पुत्र मुन्ना खाँ निवासी ग्राम बसंत टाकीज के पास अरबपुर, बउवा अली उर्फ इसरार पुत्र रज्जब अली निवासी ग्राम जोशियाना थाना सदर कोतवाली स्वीकारा है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र के लखनऊ बाईपास के पास बन्द पड़ी पुरानी सब्जी मंडी के पास उगी झाड़ियों के बीच से अलग अलग कम्पनियों की सात अलग अलग बाइके बरामद की है।
लम्बे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम
पुलिस के अनुसार अभियुक्त कोतवाली व शहर क्षेत्र के अलग अलग स्थानो से चोरी कर उन्हें औने पौने दामो मे बेचकर अपने महंगे शौक पूरे करते थे। जो कि बाइकों को बेचने की फिराक मे ग्राहकों की तलाश कर रहे थे तभी पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व शातिर वाहन चोर गिरोह का सदस्य करार देते हुए सभी के खिलाफ स्थानीय थाने समेत थरियांव थाने में चोरी समेत कई संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।
अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश व अभियुक्तो की गिरफ्तारी को लेकर एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी साझा की। जिन्होंने कार्यवाही टीम में शामिल पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।