फतेहपुर : दुकानों का निर्माण रोके जाने पर व्यापारियों ने किया विरोध

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद में राजस्व अभिलेखों में दर्ज आबादी क्षेत्र में बनी जर्जर दुकानों को तोड़ कर निर्माण कार्य कराये जाने पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ब्यापारियो ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर थाने में विरोध दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस के दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया है।गुरुवार को कस्बे के लालूगंज बाजार स्थित रुद्रदेव शिवहरे एवं अंकुश अपनी दुकानों को तोड़ कर नया निर्माण करा रहे थे। दुकानदारों का आरोप है कि दुकाने आबादी की भूमि पर बनी है लेकिन हम लोगों से जबरन कई दशकों से किराया वसूला जा रहा है।

गुरुवार को जब जर्जर दुकानों को बनवाने हेतु दुकानदारों ने कार्य प्रारंभ कराया तभी एक व्यक्ति द्वारा कार्य रुकवा दिया गया और लाखों रुपए की अवैध मांग के साथ निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई जिसके विरोध में जन उद्योग ब्यापार संगठन नगर इकाई के नेतृत्व में लालूगंज बाजार स्थित किराना मार्केट, गारमेंट्स की दुकानें, ज्वेलरी, बजाजा सहित आदि दुकानें, सुबह बन्द कर बड़ी तादाद में ब्यापारियो ने थाना पहुंच कर विरोध दर्ज कराया।

जन उद्योग ब्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष मुकुंद गोपाल गुप्ता, महामंत्री विशाल ओमर, आनंद गुप्ता, असलम आदि ने बताया कि गाटा संख्या 521,522,525,533 क की भूमि आवादी मे दर्ज है और इसी भूमि पर लगभग छह सौ तीस दुकाने है जिन पर कानूनी रूप से मालिकाना हक दुकादारो का है इसी को लेकर पिछले आठ माह से लगातार ब्यापारी संगठन संघर्ष कर रहा है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी का कहना है कि दोनों पक्षों को शांति ब्यवस्था बनाये रखने के साथ न्यायालय जाने के लिए कहा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें