
दैनिक भास्कर ब्यूरो
चौडगरा, फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के गोधरौली गांव के पास नेशनल हाइवे को पार करते समय बृद्ध किसान स्वामीदीन उम्र 55 वर्ष निवासी गोधरौली की मौत हो गई। बता दें कि किसान अपने खेत से मवेशियों के लिए हरे चारे का गठ्ठर लेकर घर जा रहा था। रोड पार करते समय कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वृद्ध किसान 50 फुट दूर जा गिरा और गंभीर रुप से घायल हो गया।
आस पास के दुकानदारों ने तुरंत घायल को औंग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने गंभीर देखते हुए कानपुर के एलएलआर अस्पताल भेजा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना परिवारजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के पुत्र अशोक की तहरीर पर टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को बड़ौरी टोल प्लाजा में हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।