भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित थाने के पीछे के गेट के ठीक सामने सड़क हादसे में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकी लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली गाँव निवासी गया प्रसाद 60 वर्षीय अपने स्वजनों व सगे सम्बन्धियों के साथ लोडर से खखरेरू कस्बे स्थित माता के मंदिर में दर्शन करने व चढ़ावा चढ़ाने जा रहे थे तभी जैसे ही लोडर सवार नेशनल हाइवे स्थित थरियांव थाने के सामने पहुंचा पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दिया।
बता दे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडर में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े जिन्हें बगल से निकल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। फलस्वरूप लोडर सवार गया प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिलाओं समेत लगभग आधा दर्जन लोग जिनमें अवनी देवी (15), सुभद्रा (30), नीलम (18) वंदना (15), किरण (15) गम्भीर रूप से घायल हो गई। जबकी सुशील (16) शिवानी (14) बीपी सिंह (35) वर्षीय समेत लगभग तीन लोग मामूली रूप से चोटिल हो गये।
वहीं पुलिस ने आनन फानन सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल लोगों की हालत चिंताजनक देखकर उन्हें कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को भर्ती कर इलाज शुरू किया है। जबकी ट्रक व कार चालक को पुलिस ने मय वाहन मौके से गिरफ्तार कर लिया।