फतेहपुर : ट्रक से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । असोथर थाना क्षेत्र के असोथर कस्बे में ट्रक से कुचलकर एक लगभग 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरकी गांव निवासी राजकुमार श्रीवास्तव का लगभग 40 वर्षीय पुत्र रमेश श्रीवास्तव गुरुवार दोपहर गाँव के बाहर स्थित खेतों की ओर जा रहा था तभी गाजीपुर की ओर से असोथर कस्बे की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसने भागने की फिराक में युवक को कुचल दिया।

फलस्वरूप युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर राहगीरों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को घटना के बावत सूचित करते हुए म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक समेत घटना स्थल से कुछ ही दूर पर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही म्रतक के स्वजनों में हाहाकार मच गया। मामले के बावत थाना प्रभारी नीरज यादव ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक चालक को ट्रक समेत मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट