फतेहपुर : कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर हुई वृद्धा की दर्दनाक मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । बीती रात कोतवाली क्षेत्र के काही गाँव मे आँधी पानी के कारण कच्ची कोठरी की दीवार गिरने से मलबे में दबकर एक लगभग 68 वर्षीय वृद्धा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार काही गांव निवासी 68 वर्षीय वृद्धा बीती रात अपनी कच्ची कोठरी के अंदर सो रही थी तभी बारिश व आँधी के दुष्प्रभाव से रात के समय कोठरी की एक कच्ची दीवार तेज आवाज के साथ जमीदोज हो गई जिसके मलबे में वृद्धा दब गई।

कोठरी गिरने की आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौड़े स्वजनों व पड़ोसियों ने आनन फानन मलबा हटाकर वृद्धा को मलबे से बाहर निकाल आनन फानन निजी साधन की सहायता से इलाज के लिए हरदों अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरी परीक्षण के बाद वृद्धा को मृत घोषित कर दिया।

स्वजन शव को लेकर घर लौट गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर राजस्व टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आँकलन करते हुए मृतका के स्वजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

खबरें और भी हैं...