भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के खदरा गांव में किसान राजाराम पुत्र कल्लू उम्र 50 वर्ष अपनी गेंहू की फसल काटने के लिए खेतो में गए थे तभी अचानक खेतो के ऊपर से ग्यारह हजार की लाइन का तार टूट गया और गेंहू की सूखी खड़ी फसल में आग लग गई। तेज आग की लपटों को देखकर किसान आग बुझाने के लिए दौड़े। इस दौरान जल्दबाजी में किसान राजाराम को हाई टेंशन लाइन ने चपेट में लेकर बुरी तरीके जला दिया जिसकी मौके में ही मौत हो गई।
खेत मे गेंहू काटने गया था किसान
गांव के कुछ अन्य किसान जो घटनास्थल खेत के आसपास फसल काट रहे थे। अचानक आग को देख दौड़े तो देखा हाई टेंशन का तार टूटा पड़ा है जिसको देखकर तुरन्त बिजली विभाग को सूचना दी गयीं। सूचना देने के बाद तुरंत बिजली सप्लाई काट दी गई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
तब तक गेंहू की एक विस्वा फसल जलकर खाक हो गई थी। गांव के किसानो ने बताया है कि खेतो की अधिकतर गेंहू की फसल पक चुकी है और खेतो के ऊपर से जर्जर तारो के सहारे विद्युत सप्लाई की जा रही है। विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ है। जर्जर तारो को समय रहते निरीक्षण कर बदलवा दिया होता तो शायद यह हादसा न होता। इस बात को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
हादसे के बाद राजाराम पुत्र कल्लू के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होते ही विधानसभा जहानाबाद के विधायक राजेंद्र पटेल ने घटना स्थल में पहुँचकर परिवार को सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। क्षेत्र में बड़ी घटना होने के बाद बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को होने के बाद शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन घर भेज दिया है।