
भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फ़तेहपुर । दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया। सिर्फ इतना ही नही परिवार के साथ मिलकर महिला को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता महिला ने थाने पहुँचकर उसे व परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने पीड़िता द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
बंधक बनाकर मारपीट का आरोप, छह पर एफआईआर दर्ज
बता दें बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी अयूब खान की पुत्री फलक नाज की शादी 20 नवंबर 2016 को गांव के ही सलमान खान पुत्र मकबूल खान के साथ हुई थी। महिला के अनुसार शादी के समय पिता ने दहेज भी दिया था। बावजूद विदाई के समय ससुरालीजनों ने साढ़े तीन लाख रुपए की दहेज में मांगे। पिता ने किसी तरह रुपयों की व्यवस्था की और ससुरालीजनों को दिए। उसके बाद चार पहिया की मांग करने लगे। एक अप्रैल को जेठ इलियास ने उसके पिता अयूब खान को अपने घर बुलाया। पिता अयूब उसे लेकर दो अप्रैल को ससुराल पहुंचे।
महिला का आरोप है कि पति सलमान, जेठ इलियास और 10 से 12 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से उसे और पिता को घेरकर बंधक बना लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। इसके बाद दबाव डालकर एक सादे कागज में हस्ताक्षर करा लिया गया और इसी दौरान उसे पति ने तीन बार तलाक बोल दिया।
इस मामले में बिंदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फलक नाज की तहरीर पर पति सलमान, ससुर मकबूल खान, सास नजमा खातून, जेठ इलियास खान, सरवरी खातून और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी।