फतेहपुर : ट्रक की टक्कर ने ले ली कार चालक की जान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित भोगलपुर मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक की कार में टक्कर लगने से कार चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लखनऊ जिले के निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर गांव निवासी राघव का लगभग 25 वर्षीय पुत्र विनय जो कि कार चालक था।

बुकिंग लेकर गुरुवार देर शाम प्रयागराज गया था। जहां से शुक्रवार को भोर पहर वह अपने गांव लौट रहा था तभी जैसे ही कार सवार कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित भोगलपुर मोड़ के नजदीक पहुँचा। कानपुर की ओर से प्रयागराज की ओर जा रहे अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप कार के परखच्चे उड़ गये। जबकि कार चालक विनय गम्भीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे चालक विनय को गम्भीर घायलावस्था में बाहर निकलवाकर आनन फानन पुलिस जीप से इलाज के लिए हरदो सीएचसी भेजवाया। जहां घायल की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। पुलिस घायल को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद घायल विनय को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के बावत म्रतक के स्वजनों को सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक व चालक की सुरागरशी में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट