दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली हाइवे स्थित एबी इंटर नेशनल स्कूल के समीप खाली पड़ी नलकूप निर्माण विभाग की बेशकीमती जमीन खाता संख्या 708 रकबा 0.482 हेक्टेयर पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राकेश कुमार लोधी पर अनिधिकृत रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण कमलेश, बाबू सिंह, मिश्रीलाल, सुरेश सिंह, फूलसिंह, अवधेश कुमार, देवानंद मिश्रा आदि ने बताया कि एक सप्ताह पहले नलकूप विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देते हुए निर्माण कार्य रुकवा लिया गया।
निर्माण रुकवाने नही पहुंचे विभागीय अफसर
बताया जा रहा है कि नलकूप विभाग की जमीन की नाप करने की मांग की थी जिसमें अभी तक नलकूप व राजस्व के अफसरों द्वारा न ही निर्माण कार्य रुकवाया गया है और न ही कोई राजस्व निरीक्षक जमीन की नाप करने पहुंचा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी की संलिप्तता का आरोप लगाया है। बताया कि ग्राम प्रधान और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि कर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
मामले पर सहायक अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी जिस पर मौजूद लोगों ने अभद्रता की जिससे टीम बैरंग लौट आई है। उपजिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर विभाग की जमीन की नाप करने की मांग की गई है।
प्रकरण पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी का कहना रहा कि नलकूप विभाग द्वारा कोई पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। नलकूप विभाग की जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।