
एसडीएम ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन
भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । बुधवार देर शाम ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सलोना का डेरा मजरे करैहा में घर की कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की मलबे में दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि बुधवार देर शाम सलोना का डेरा मजरे करैहा गाँव निवासी शौखी लाल निषाद की पांच वर्षीय अबोध पुत्री प्रांसी व कुमारी नैना 07 वर्षीय पुत्री कमलेश जो कि रिश्ते मे बुआ भतीजी थी।
घर के अन्दर खेल रही थीं। जबकि घर के अन्य सदस्य बाहर काम कर रहे थे तभी शीलन के कारण घर की कच्ची दीवार तेज आवाज के साथ जमींदोज हो गई।
जिसके मलबे में दोनों मासूम बुआ भतीजी दब गईं। दीवार गिरने की आवाज सुनकर दौड़े स्वजनों ने पड़ोसियों की मदद से आनन फानन मलबे को हटाया और दोनों को बाहर निकाला तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकस्मिक घटित घटना से स्वजनों में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पर प्रभारी एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ जाफरगंज अनिल कुमार व नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार चार लाख सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया।