फतेहपुर : सड़क हादसे में दंपत्ति समेत दो लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव निवासी मोहनलाल का पुत्र अमरजीत व उसकी पत्नी गायत्री देवी दोनों बहुआ कस्बे में पैदल रोड पर साथ चल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया। वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको लोगो ने इलाज के लिए नज़दीकी सीएचसी बहुआ पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देख सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया।

वहीं किशनपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी बिंदा का 25 वर्षीय पुत्र राम गोविंद ट्रैक्टर चालक है। सोमवार को पिता पुत्र ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत के लिए निकले थे तभी गांव के समीप सामने से आई एक बाइक को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फिट गहरी खंती में पलट गया जिससे ट्रैक्टर में सवार पाँच लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने तीन मामूली घायलों को इलाज कर घर भेज दिया। पिता-पुत्र दोनों की हालत गंभीर देख सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों घायलों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट