फ़तेहपुर : दो लोगों को साइबर ठगों ने बनाया था निशाना

फ़तेहपुर। साइबर सेल ने एक महिला समेत दो लोगो के बैंक खाते से ठगों द्वारा उड़ाई गई रकम में 56775 रुपये पुनः वापस करवा दोनों के मुरझाए चेहरों में एक बार पुनः मुस्कान लौटाई है।

बता दें कि गाजीपुर थाना व कस्बा क्षेत्र के वादी अमरेंद्र सिंह पुत्र स्व० सत्य नारायण सिंह ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा बैंक स्टेटमेंट लेने के बहाने एक लाख ग्यारह हजार तीन सौ चौरानबे रुपये ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था।

जिसमे से साइबर सेल ने जांच पड़ताल के उपरांत पीड़ित के 39998 रुपये वापस करवा दिए। इसी प्रकार शशि किरण पत्नी रामचन्द्र चौधरी निवासिनी नासिरपीर सिविल लाइन ने एसपी को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में अज्ञात साइबर ठगों द्वारा दो बार मे क्रमशः 43891 व 98000 रुपये ट्रांसफार्मर कर लेने का आरोप लगाया था। एसपी ने मामले की जांच जिला साइबर सेल को सौंपी थी। साइबर सेल ने जांच पड़ताल के बाद अथक परिश्रम से खोई हुई रकम में 16777 रुपये पुनः वापस करवा दिए। अपनी खोई हुई रकम वापस पाकर दोनों लोगो के चेहरे की खोई हुई मुस्कान पुनः वापस लौट आई। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें