दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी डेढ़ कुंतल से अधिक गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 18 लाख से अधिक बताई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक धीरेंद्र पांडेय, विपिन कुमार यादव तथा सत्यदेव गौतम ने भारी पुलिस बल के साथ मुखबिर की सटीक सूचना पर नगर के महरहा मार्ग स्थित मुरादपुर पेट्रोल पंप के समीप ग्राहक की फिराक में खड़े दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 1 कुंतल 50 किलो 6 सौ ग्राम गांजे को बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम शिवेंद्र सिंह उर्फ अज्जू उम्र 27 वर्ष पुत्र शिवबालक सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम जारी थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा तथा दूसरे ने सनत त्रिपाठी उम्र 30 वर्ष पुत्र रामजी त्रिपाठी उर्फ बड़ा भैया निवासी ग्राम फतेहगंज थाना फतेहगंज जनपद बांदा बताया। मौके से एक गांजा तस्कर विवेक सिंह पुत्र जय गणेश उर्फ जगनेश निवासी ग्राम पचनेही कोतवाली देहात जनपद बांदा फरार होने में कामयाब रहा। शुक्रवार को पुलिस ने पकड़े गए दो गांजा तस्करों को कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया जबकि फरार गांजा तस्कर की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताया गया है कि उक्त शातिर तस्कर विवेक पहले भी बिंदकी तथा बांदा से गांजे की तस्करी में पकड़ा गया था जो आंध्र प्रदेश से गांजे को मंगवाने के पश्चात फतेहपुर जनपद के अलावा जनपद की अन्य सभी सीमाओं से जुड़े जनपदों में तस्करी का काम करता था, जिसमें प्रत्येक माह में 20 लाख रुपए से अधिक की अवैध कमाई करता था।