
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी गस्त के दौरान स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, बिन्दकी कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह व विपिन कुमार यादव अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान ललौली थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान से थार कार सवार दो अभियुक्तो व हिस्ट्रीशीटरों अमित उर्फ सोनू पुत्र सोनेलाल यादव निवासी ग्राम दरगंवा थाना अकबरपुर जिला कानपुर नगर व सुधीर कुमार पुत्र शिवराम निवासी ग्राम ककवन थाना ककवन कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए एक हिस्ट्रीशीटर का लंबा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक किलो, ढाई सौ ग्राम गांजा, दो अदद सुतली बम मय एक अदद देशी तमंचा जिन्दा कारतूस के साथ बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो में अमित कुमार को पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर व पेशेवर शातिर बदमाश व गाँजा तश्कर बताया है।
जिसके खिलाफ स्थानीय कोतवाली बिन्दकी समेत मूसानगर व घाटमपुर कानपुर नगर के थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। जबकि सुधीर के खिलाफ बिन्दकी व महराजपुर थाने में केवल दो संगीन आपराधिक मामले दर्ज होने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।