दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली चाँदपुर थाना क्षेत्र के फरहदपुर मजरे द्वारिकापुर गाँव निवासी बीरेंद्र कुमार की लगभग 23 वर्षीय पत्नी ईशा देवी की घर के अन्दर सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुरालीजन घर छोड़कर मौके से फरार हो गये। घटना का कोई कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया। जबकि पड़ोसियो की सूचना पर पहुँचे मृतका पक्ष के लोगों ने पति समेत ससुरालीजनों पर पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है।
मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के स्वजनों ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पति बीरेंद्र, देवर झल्लू, जेठ जिंतेंद्र जेठानी मिथिलेश कुमारी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है। इसी क्रम में सरहन बुजुर्ग गांव निवासी राजेश यादव की 26 वर्षीय पत्नी आरती ने घर के अंदर देर रात फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह देर तक सोकर न उठने पर स्वजनो ने काफी आवाज दी लेकिन कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अनहोनी की आशंका के चलते मृतका के कमरे का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए स्वजन मृतका को फाँसी के फंदे से लटका हुआ देखकर सन्न रह गये जिन्होंने आनन फानन मृतका को फाँसी के फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक मृतका की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना ससुरालीजनों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि मृतका की हत्या का कोई कारण समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने भी घटना की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है।