भास्कर ब्यूरो
बिंदकी/फ़तेहपुर। बिंदकी कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ़्तार डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी मे घुस गई जहां मौजूद मजदूरों को रौंद दिया जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य गम्भीर घायल हो गया। घटना के बाद डीसीएम चालक गाड़ी लेकर मिनटों में घटनास्थल से फरार हो गया मौके पर झोपड़ी में कुल छह लोग थे और सभी मजदूर वहां पेठा बनाने का काम करते थे।
एक मजदूर की मौके पर मौत एक गंभीर घायल
बता दें कि भोर पहर 4 बजकर 20 मिनट में बिंदकी कोतवाली के महरहा रोड पर थाना कल्याणपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डीसीएम ने झोपड़ी में पेठा बना रहे मजदूरों को रौंद दिया जिससे एक 45 वर्षीय युवक नरेश पुत्र तेज सिंह निवासी गड़ी अतवल, थाना खेरागढ़ जिला आगरा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि विजयपाल पुत्र कालीचरण निवासी उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गया।
छह मजदूर कर रहे थे पेठा फैक्ट्री में काम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा जिसे गंभीर अवस्था मे डॉक्टर ने हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज व मौके पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।