फ़तेहपुर : विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का केंद्रीय मंत्री ने फीता काट कर किया शुभारंभ

फ़तेहपुर। बुधवार को प्रेक्षागृह में यूपी दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाहशाह विकास गुप्ता, विधायक बिंदकी जय कुमार सिंह जैकी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न विभागो में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का जिले के जनप्रतिनिधियों व डीएम इंदुमती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विभिन्न विभागो शिक्षा विभाग, कृषि, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास, महिला कल्याण, रेशम, उद्योग, मत्स्य, पंचायती राज, जिला सैनिक एवं पुनर्वास आदि के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। केंद्रीय मंत्री व विधायको ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ( गोल्डेन कार्ड ), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट के वितरण के साथ कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। एवं राष्ट्रपति एवं राज्य सरकार से पुरस्कृत आसिया फारूकी, राज्य सरकार से पुरस्कृत चम्पा शर्मा, रमेश को प्रशस्ति पत्र, व जनपद के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। स्टालों के अवलोकन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चो का अन्नप्रासन कराया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला सूचना अधिकारी आर एस0 वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, एनसीसी कैडेट सहित संबंधित उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें