दैनिक भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद, फतेहपुर । प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानाबाद में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर किया। शिविर में 203 मरीजों की ओपीडी के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई जिसमें स्किन के 32 हड्डी रोग के 28 सहित वायरल फीवर टाइफाइड सहित अन्य रोगों से संबंधित मरीज शामिल रहे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा 58 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर 12 ग़रीबों के नए आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ सीएचसी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, डॉक्टर जे पी वर्मा, राजेन्द्र निषाद, नेत्र परीक्षण अधिकारी डी डी वर्मा, डा. शैलेश, डॉ अमित कुमार, नेहा, सुनील कुमार, मोनिका, अंकिता सिंह, भोला प्रजापति, लाल सिंह, महेश चौरसिया, डॉ ओमप्रकाश पाल, रामेंद्र नाथ पांडेय, रामबली निषाद सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।