भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा परिषद का चुनाव 9 अप्रैल को होने जा रहा है। ज़िले की सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सांसद कार्यालय में एमएलसी चुनाव को लेकर कानपुर.फ़तेहपुर भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान के समर्थन में कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और भाजपा प्रत्याशी को बहुमत से जिताने की अपील की। साथ ही बैठक में वृद्धा पेंशनए विधवा पेंशनए प्रधानमंत्री आवास योजनाए स्वामित्व योजनाए आयुष्मान योजना समेत सरकार की योजनाओं को हर पात्र लाभार्थी तक पहुचाने की बात कही।
एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में भरी हुंकार
साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया उत्तर प्रदेश में 36 विधान परिषद सदस्यों का चुनाव हो रहा है जिसमें फतेहपुर.कानपुर और कानपुर देहात एक सीट है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान है उनके समर्थन में बीडीसी और प्रधान के साथ मिलकर बैठक की जिसमें सभी ने समर्थन दिया है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे और विपक्ष की जमानत जप्त होगी। साध्वी ने कहा कि अन्न योजना का समय तीन माह बढ़ गया है यह उन लोगों को जवाब मिला है जो कहते थे चुनाव के कारण अन्न योजना लागू की है।
भारतीय जनता पार्टी चुनाव के दृष्टिगत कोई काम नहीं करती है बल्कि जनता के हित के लिए काम करती है। जब से कोविड शुरू हुआ है तब से पूरे देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। योगी के नेतृत्व में हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनेगा । 2017 से लेकर 2022 तक मुख्यमंत्री एक भी दिन बैठे नहीं और ना ही पिकनिक मनाने गए। कुछ लोग चुनाव के बाद विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं।