फतेहपुर : अज्ञात वाहन ने वृद्धा को मारी टक्कर, घायल पिड़ता की इलाज के दौरान मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । औंग थाना व कस्बे के नेशनल हाइवे में सड़क पर करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल महिला की इलाज के दौरान कानपुर शहर के एक निजी अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार औंग थाना व कस्बा क्षेत्र के शुक्ला नगर मुहल्ले निवासी कृष्ण कुमार की पत्नी राजेश्वरी देवी ( 57 ) बीते दिन बस से उन्नाव जनपद के चन्द्रिका देवी मंदिर दर्शन के लिए गई थीं जहां से वह शनिवार को दोपहर लौटने के बाद घर जाने के लिये सड़क पार कर रही थी तभी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया फलस्वरुप महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।

राहगीरो की सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने महिला को गम्भीर घायलावस्था में आनन फानन निजी साधन की सहायता से इलाज के लिए कानपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर स्वजन मृतका के शव को लेकर घर लौट आये जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मृतका के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर फरार वाहन व चालक की सुरागरशी शुरू की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन