फतेहपुर । कस्बे के नागा बाबा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे केपीएल सीजन 5 के चौथे दिन के मैच में अझुवा ने कछरा को 10 विकेट से करारी मात दी। कछरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। प्रथम पाली के मैच में कछरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे नीरज और अरविंद कुछ खास नही कर पाए। जल्द ही दोनो ने अपना विकेट गंवा दिया। अझुवा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत टीम निर्धारित 14 ओवरों में महज 105 रन ही बना सकी। कछरा की तरफ से राजू और छोटू ने 15 -15 रन बनाए। अझुवा की तरफ से बसंत ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अझुवा की टीम ने ये मुकाबला चौथे ओवर में ही बिना विकेट गंवाए ही जीत लिया। अझुवा की तरफ़ से सत्यम ने 54 तो जल्फ़ीकार ने 38 रन बनाए। अच्छे प्रदर्शन के लिए सत्यम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरी पाली के मैच में उन्नाव ने धाता को 279 रनों से मात दी। टॉस जीतकर उन्नाव ने पहले बल्लेबाजी की। जिसमें उन्नाव की तरफ से प्रसून ने 33 बाल में 13 छक्के और 5 चौको की मदद से 107 रन और शगुन ने 50 बाल में 23 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शानदार 190 रन बनाए।
टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 342 रनों के पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धाता महज 67 रन पर सिमट गई। उन्नाव ने इस मुकाबले में 275 रनों की विशाल जीत दर्ज की। बेहतर प्रदर्शन के लिए शगुन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर अरविंद मिश्रा, शालू यादव, अनिल महादेव, तन्नू सिंह, अखिल मिश्र समेत तमाम नगरीय सभ्रांत लोग ब्यवस्था में लगे रहे।