
दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । शासन के निर्देशानुसार सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार के निर्देशानुपालन में गुरुवार को नायब तहसीलदार हथगाँव ओम प्रकाश व नायब तहसीलदार ऐराया शशांक कुमार ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ तहसील क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित सुजानीपुर गाँव मे पहुँचकर अवैध कब्जा की गई गाटा संख्या 102 की ऊसर जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया। जिसमें गाँव के ही अतिक्रमणकारी अवैध कब्जेदारों ने स्थाई और अस्थाई निर्माण करवा लिया था। उपरोक्त जमीन का चिन्हांकन वर्षों पूर्व जिला प्रशासन ने आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने के लिए करते हुए प्रस्तावित किया था।
राजस्व टीम ने की कार्रवाई
क्षेत्रीय लेखपाल ने जमीन की पैमाइश कर अवैध कब्जेदारों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाए जाने के लिए न सिर्फ निर्देश जारी किए थे बल्कि नोटिस जारी करने के लगभग एक सप्ताह पूर्व राजस्व टीम के साथ जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने की कार्यवाही करने का प्रयास भी किया था। तहसील प्रशासन की मानें तो ग्रामीण राजस्व टीम के साथ झगड़े पर आमादा थ। जिन्होंने राजस्वकर्मियों को यह कहकर उल्टे पाँव लौटा दिया था कि उपरोक्त जमीन उन लोगो को क्षेत्रीय विधायक ने घर बनाने के लिए आवंटित किया है। बढ़ते विरोध को देखकर टीम बैरंग वापस लौट गई थी तब से मामला लम्बित पड़ा था।
गुरुवार को एसडीएम मनीष कुमार ने दो नायब तहसीलदार जिनमें हथगाँव ओम प्रकाश व ऐराया शशांक कुमार शामिल थे। उनके नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को उपरोक्त जमीन की पैमाइश कर कब्जा मुक्त की कार्यवाही के लिए भेजा। बुल्डोजर के साथ पहुंची राजस्व टीम को देखकर ग्रामीण पुनः इकट्ठा हुए लेकिन टीम के साथ भारी पुलिस बल को देखकर उनकी विरोध करने की हिम्मत नहीं पड़ी। टीम ने उपरोक्त जमीन में किये गये अवैध स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्यों को बुल्डोजर से जमीदोज कर जमीन को कब्जा मुक्त करवा नगर पंचायत प्रशासन को सौंप दिया।