तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ रहें डीसीएम काल बन गए हैं। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को अनियंत्रित डीसीएम ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसके चलते ई रिक्शा चालक व एक छात्रा सहित दो की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच छात्र घायल हो गये। ई रिक्शा चालक का शव मौके से सीधे मर्चरी हाउस भेजने से नाराज परिजनों तथा ग्रामीणों ने चौराहे में जाम लगा दिया।
आज सुबह लगभग 8:00 बजे बिंदकी कोतवाली व कस्बे के कानपुर बांदा मार्ग में फरीदपुर मोड़ के पास डीसीएम गाड़ी ने ई-रिक्शा में तेज टक्कर मार दी जिसके चलते ई रिक्शा चालक सुनील पाल(38) निवासी ग्राम काजी खेड़ा कोतवाली बिंदकी व ई रिक्शा में सवार एक छात्रा सृष्टि(08) पुत्री विमल कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि इस ई रिक्शा में सवार छवि(12) पुत्री विजय नारायण, दैविक गौतम(11) पुत्र दयाराम, कार्तिकेय गौतम(13) पुत्र दयाराम, वैभवी (11) पुत्री विजय नारायण व रुद्रांश (05) पुत्र राज कपूर सभी निवासी मोहल्ला बाराती नगर कस्बा बिंदकी घायल हो गए। सभी बच्चे ई रिक्शा में बैठकर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी पद्म कुमार ने बताया कि मृतक सृष्टि देवी यूकेजी की छात्रा थी जबकि कार्तिकेय गौतम कक्षा 07 का छात्र है, वैभवी कक्षा 05 की छात्रा है, अदिति कक्षा 07 का छात्र है, दैविक गौतम कक्षा 04 का छात्र है, रुद्रांश यूकेजी का छात्र है।
दुर्घटना के बाद ई रिक्शा चालक सुनील के परिजनों तथा ग्रामीणों ने ललौली चौराहा जाम कर दिया उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद मृतक ई रिक्शा चालक का शव दुर्घटना स्थल से सीधे मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया गया। परिजनों तथा ग्रामीणों का इंतजार नहीं किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बिन्दकी पुलिस बल सहित कोतवाल सुनील कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जाम लगाये लोगों को समझा बुझा कर थोड़ी देर में ही जाम को खुलवा दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।