फ़तेहपुर । राधानगर चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र पाण्डेय व उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर दबिश देकर थाना क्षेत्र के बक्सपुर अंडरपास के पास से स्कूटी सवार एक संदिग्ध ब्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम सचिन शिवहरे पुत्र नरोत्तम निवासी ग्राम फुलवामऊ बताया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने लगभग 20 किलो 600 ग्राम की गाँजे की बड़ी खेप भी बरामद किया है जिसकी बाजारू कीमत लगभग दस लाख रुपये आंकी गई है। बरामद गाँजे को पुलिस ने जब्त कर स्कूटी को सीज कर दिया। गिरफ्तार किए गये अभियुक्त को पुलिस ने शातिर अपराधी व गाँजा तश्कर करार दिया है।
अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गए अभियुक्त ने पुलिस को शहर समेत जिले के कुछ अन्य सहयोगी साथियों के नाम भी बताए हैं जो कि अभियुक्त से गाँजे की खरीद व बिक्री करते थे जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बताते हैं कि पकड़ा गया शातिर सचिन एक गांजा माफिया का पारिवारिक है जिस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने अभयदान दे रखा है।