दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रसून तिवारी के घर शनिवार को दिनदहाड़े हुई चोरी के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान कर शातिर को चोरी के जेवरात व नगदी समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी में एसओजी प्रथम, सदर कोतवाली, राधानगर थाना व सर्विलांस सेल ने प्रमुख भूमिका निभाई है। शातिर चोर ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान शहर क्षेत्र में अंजाम दी गई तीन अलग अलग चोरियों की वारदात को कबूला है।
तीन अलग अलग चोरियों का हुआ पर्दाफाश
बता दें कि रविवार को गश्त के दौरान एसओजी प्रभारी प्रथम रवींद्र श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक महीप सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार यादव व सर्विलांस टीम कांस्टेबल सनत पटेल की संयुक्त टीम ने मुख़बिर की सूचना पर एक सन्दिग्ध ब्यक्ति को कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने अपना नाम अशोक बेलदार पुत्र रामसजीवन निवासी बाकरगंज बेलदरइया बताया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने सोने चांदी के आभूषण, कीमती उपकरण व 11500 रुपये की नगदी बरामद की है।
अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान शहर क्षेत्र में अंजाम दी गई चोरी की अलग अलग तीन वारदातें कबूल की हैं जिसने बताया कि उसके साथ दिनेश नाम का ब्यक्ति भी चोरी में शामिल रहता था। पुलिस ने श्रीप्रकाश पुत्र मुन्ना लाल निवासी जयरामनगर खम्भापुर, शैलधर द्विवेदी निवासी बिसौली रोड चौराहा व भाजपा नेता प्रसून तिवारी पुत्र रामखेलावन तिवारी निवासी साईं सिटी जेल रोड के घर मे हुई चोरी का खुलासा किया है।
उपरोक्त तीनो घरों में अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य द्वारों के लगे ताले को तोड़कर कमरों के अंदर रखी आलमारियों के लाकर काटकर कीमती जेवरात समेत नगदी व उपकरणों को पार कर दिया था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी की वारदात के खुलासे के सम्बन्ध में एएसपी विजयशंकर मिश्र ने पुलिस लाइन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी साझा की।