दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गश्त के दौरान कल्याणपुर थाना प्रभारी वृंदावन राय, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हरिनाथ सिंह, संजय सरोज व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के गोधरौली हाइवे स्थित ओवरब्रिज के नीचे से पाँच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने अपने नाम आशीष उर्फ गोलू उर्फ पंजा पुत्र रमाकान्त पटेल निवासी ग्राम मुरादीपुर, अमित पटेल उर्फ पारुल पुत्र रज्जन पटेल निवासी चित्तापूर, रविकरन धोबी उर्फ रवि पुत्र जयकरन उर्फ पप्पू दिवाकर निवासी ग्राम चन्दनपुर, अभय सिंह पुत्र सूरजभान उर्फ मुन्ना सिंह व दीपक पटेल उर्फ शैलेन्द्र पुत्र स्व० धर्मराज निवासी चन्दपुर बताया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने लगभग एक दर्जन एंड्रायड व दो अदद कीपैड मोबाइल हेंडसेट, 6 देशी बम एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है। बरामद मोबाइलों को अभियुक्तो ने बीती 4 मार्च को स्थानीय थाना क्षेत्र व कस्बे की एक मोबाइल की दुकान से चोरी करना व मोबाइल हेंडसेट की बिक्री के लिए उन्होंने ग्राहक की तलाश में आने की बात स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पहले से ही स्थानीय थाने में चोरी समेत कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।