[ हमलें में छतिग्रस्त गाड़ी ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिंदकी, फतेहपुर । रास्ते से निकलने और अवैध मिट्टी खनन को रोकने पर प्रधान तथा उनके अन्य साथियों ने मिलकर एक घर में घुसकर जमकर लाठी डंडे बरसाए जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, एक की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरईया के निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि रविवार को शाम 6 बजे दीपावली त्यौहार के चलते घर के बच्चे बाहर खेल रहे थे, तभी जेसीबी का प्रयोग करके अवैध तरीके से ट्रैक्टरों से मिट्टी लादकर सार्वजनिक स्थल से आवागमन हो रहा था, मामले को लेकर जब विरोध किया गया तो ट्रैक्टर चालकों ने फोन करके ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रताप शर्मा को मौके पर बुलवा लिया।
खुन्नस खाए ग्राम प्रधान अपने साथी जिसमें सुभाष पुत्र शंकर, डैनी पुत्र रामकृपाल, घसोनी पुत्र रघुराज, मेवा पुत्र छेद्दू, रामप्रसाद उर्फ गोला पुत्र बगड़ी, शिवबाबू पुत्र राजेंद्र, मोनू पुत्र शिवदयाल, रमेश पुत्र छेद्दू तथा 20 अज्ञात लोगों ने मिलकर प्रार्थी के परिवारीजनोंं के साथ लाठी डंडों, धारदार हथियार तथा अवैध हथियार से लैस होकर जमकर मारपीट की, जिसमें प्रार्थी के साथ उदित प्रताप सिंह, धर्मवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह के सिर तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई और उक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए अपने निजी साधन से बिंदकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर देखते हुए उदित प्रताप सिंह को चिकित्सकों ने तत्काल सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामले पर दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने ग्राम प्रधान समेत 9 ज्ञात तथा 20 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X