फ़तेहपुर। बुधवार दोपहर सार्ट सर्किट के कारण बहुआ विकास खण्ड के सुजानपुर गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गये ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। ट्रांसफार्मर धूं धूं कर जलने लगा। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना नजदीकी पावर हाउस में देकर सप्लाई बंद करवाई जिससे कुछ देर में ट्रांसफार्मर में लगी आग स्वयं से बुझ गई। गनीमत ये रही कि इस दौरान ट्रांसफार्मर के आस पास कोई ग्रामीण मौजूद नहीं था।
जिससे किसी प्रकार का कोई हादसा अथवा अनहोनी नहीं हुई।हालांकि ट्रांसफार्मर के जलने के दौरान स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल रहा जिन्होंने विभागीय कर्मियों पर बेपरवाही का आरोप लगाया है जिनके प्रति कड़ा आक्रोश जाहिर करते हुए ग्राम प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि गांव की विद्युत ब्यवस्था कई माह से बदहाल है। कई घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं। जिससे घरों के लोगो मे हर वक्त किसी अनहोनी व हादसे का भय बना रहता है। गांव की चरमराई विद्युत ब्यवस्था को सही करने व घरों से गुजरी लाइनों को हटाने के लिए न सिर्फ कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से मांग भी की गई।
बल्कि कई बार गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सांगठनिक महिला पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओ के निस्तारण की बजाय केवल आश्वासन ही दिया गया है। उन्होंने शासन व प्रशासन से शीघ्र ही समस्याओ के निराकरण कराये जाने की मांग की है। अन्यथा की दशा में ग्रामीणों के हुजूम के साथ बहुआ पावर हाउस समेत विद्युत कार्यालय फ़तेहपुर का घेराव कर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है