फतेहपुर । अढावल खनन क्षेत्र में अभी एक खंड चालू हुआ है जबकि दो खदानों का भूमि पूजन हो चुका है। इन खदानों से मोरंग का परिवहन गांव के अंदर से बने रास्तों से होना है। जिसका विरोध ग्रामीण कई दिनो से कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि मोरंग के ट्रको का संचालन गांव से न करकर खदान से बाईपास रास्ते की ब्यवस्था हो जिससे ग्रामीणों का जीवन सुरक्षित रहे। खंड संचालको को लोगों के खेत खरीद कर रास्ता बनाने में अधिक ब्ययभार व जोखिम भरा लग रहा है। खदानों का रास्ता रोके जाने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन महमदपुर गांव पर रास्ता रोके हुए किसानों के बीच पहुंचकर मानमनौव्वल कर किसी तरह से परिवहन चालू करने के लिए राजी कर लिया है।
बता दें कि मोहम्मदपुर गांव के अंदर डिस्ट्रिक माइनिंग फंड से 250 मीटर आरसीसी रोड का निर्माण हुआ है। रोड का निर्माण कर रहे ठेकेदार ने सड़क की दोनों तरफ नाला बनाने के लिए पटरी को खोद डाला है। जिस कारण लोगों को मोरंग के ओवर लोड ट्रकों के साथ सड़क से परिवहन करना जोखिम भरा लग रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मोरंग के ट्रकों को रोक दिया। स्थानीय थाना पुलिस के समझाने पर ग्रामीण नहीं माने तो मामला बिगड़ने की आशंका पर प्रभारी निरीक्षक ललौली ने अतिरिक्त एक ट्रक पीएसी बुला ली।
भारी पुलिस बल्कि मौजूदगी में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, सीओ अरुण कुमार राय, माइनिंग इंस्पेक्टर दीपेंद्र कुमार सहित प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने ग्रामीणों के बीच पहुचकर समझ-बुझाकर परिवहन के लिए राजी किया। नायब तहसीलदार ने ठेकेदार द्वारा रोड के दोनों तरफ की गई खुदाई को पुरवाया। हिदायत दी कि एक तरफ का काम पूरा होने के बाद दूसरी तरफ खुदाई हो। इस बीच रोड पर ग्रामीणों द्वारा किए गए गए अतिक्रमण को भी हटवाया गया।