फ़तेहपुर : ग्रामीणों ने लगाया मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप, सीडीओ को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फ़तेहपुर । असोथर विकास खण्ड क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी गांव के ग्रामीणो ने सीडीओ सूरज पटेल को संयुक्त रूप से शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान, पँचायत मित्र व पँचायत सेक्रेटरी के खिलाफ मनरेगा व पीएम आवास योजना में धांधली व भ्रष्टाचार समेत गबन के आरोप लगाए हैं। शिकायत कर्ता ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर ब्लॉक स्तरीय उच्चाधिकारियों की भूमिका पर भी सन्दिग्धता जाहिर की है जिन्होंने सीडीओ श्री पटेल से सभी मामलो की निष्पक्ष जांच करवा दोषी जनो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

शिकायत में विकलांग लोगो के खाते में पैसे डालकर पूरी रकम निकाल लेना, एक पँचायत मित्र से पूरे देवलान न्याय पंचायत का काम करवाना, मनरेगा मजदूरों के खाते फ़तेहपुर बैंक में मनमानी तरीके से खुलवाए जाना, व्रद्ध जनो के खातों में पैसा डालकर उसका गबन कर लेना, छात्रों के खाते में पैसे डालकर निकाल लेना, मजदूरों को पता नहीं चलता कि खाता किस बैंक में है, बाहर से बैंक मित्रों को बुलाकर पैसा निकालना, ग्राम पंचायत में पँचायत मित्र की तैनाती होने के बावजूद भी दूसरे पँचायत मित्र से पैसा निकलवाना व कार्य करवाना, सरकारी पैसे का बंदरबांट करना, पीएम आवास योजना में अवैध तरीके से पात्रों की जगह अपात्रों के नाम शामिल करना व लाभ दिलाया जाना शामिल रहीं। शिकायत कर्ताओं में महेश सिंह, सुरेश, महेश, राजकुमार, लाला, कपिल समेत दो दर्जन ग्रामीण शामिल रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक